Home News Details

राँची :सभी स्कूलों के सभी बसों की होगी जांच,डीसी ने डीटीओ को जाँच के लिए दिया निर्देश

राँची :सभी स्कूलों के सभी बसों की होगी जांच,डीसी ने डीटीओ को जाँच के लिए दिया निर्देश राँची जिले के सभी स्कूलों के सभी बसों की जांच की जायेगी. उपायुक्त रांची छवि रंजन ने जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश को इस संबंध में जांच के निर्देश दिये हैं. उपायुक्त छवि रंजन द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को जिला के सभी स्कूलों के सभी बसों की जांच कर 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्कूलों बसों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिये गये हैं. सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसे लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन द्वारा सभी स्कूल बसों में सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराया जायेगा.

YOU MAY ALSO LIKE